सभी सहकर्मी मित्र नहीं होते
मनिहारी में
8 बरस हो गए,
आशीष सर को छोड़कर
किसी भी मित्र,
सहकर्मी
या जान-पहचानवालों ने
अपने घर पर
‘चाय’ के लिए भी
नहीं बुलाये !
लोग मनिहारी में
कई अच्छे घर छोड़
किराए में
कटिहार रहते हैं !
जो कटिहार में हैं,
वो भागलपुर,
पटना, दिल्ली में !
शांति फिर भी
नहीं मिलती !