सब से गंदे चुस्त चालाक साइबर चोर हैँ
सब से गंदे चुस्त चालाक साइबर चोर हैँ
*******************************
जग में देखिए तरह-तरह के होते चोर है,
सबसे गंदे चुस्त-चालाक साइबर चोर हैँ।
पढ़ी – लिखी पीढ़ी पल में मूर्ख बनाते हैं,
खून – पसीने की कमाई उड़ा ले जातें हैँ।
लुटने वाले लुटते रहे,ये न्खुशियाँ खोर हैँ।
सबसे गंदे चुस्त-चालाक साइबर चोर हैँ।
हर पल हर दम नित्य नई स्कीमे सोचते,
कौन बलि का बकरा बनेगा रहें खोजते,
वो लूट-खसोट के आदी मतलबखोर हैँ।
सबसे गंदे चुस्त-चालाक साइबर चोर हैँ।
कम्प्यूटर – नेटवर्क द्वारा चोरी की जाती,
ऑनलाइन खातों में है सेंध लगाई जाती,
गैर – कानूनी गोरखधंधे का पूरा जोर है।
सबसे गंदे चुस्त-चालाक साइवर चोर हैँ।
निजी डाटा,निजता जन की रहते मिटाते,
गलत इस्तेमाल कर रातों की नींदे उड़ाते,
हैकिंग, फिशिंग,मैलवेयर रुपक चोर हैँ।
सबसे गंदे चुस्त-चालाक साइबर चोर हैँ।
विश्वसनीय इंटरनेट सॉफ्टवेयर को जोड़ें,
जागरूकता,सतर्कता अपराध पथ तोड़ें,
मनसीरत साइबर क्राइम का न तोड़ है।
सबसे गंदें चुस्त-चालाक साइवर चोर हैँ।
जग में देखिए तरह-तरह के होते चोर हैँ,
सबसे गंदे चुस्त चालाक साइबर चोर हैँ।
********************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)