*सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना-जाम लगाना (हास्य गीत)*
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना-जाम लगाना (हास्य गीत)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना ,जाम लगाना
(1)
बीच सड़क पर रखो कुर्सियाँ या दरियाँ बिछवाओ
उसके ऊपर ढेर शामियाने सुंदर लगवाओ
आ जाएगा मुफ्त कहीं से, चाय-नाश्ता-खाना
(2)
सरकारों को कोसो ,सत्तादल को विलेन बताओ
लाउडस्पीकर पर भाषण देने की कला बढ़ाओ
नेतागिरी इसी मौके पर, होती है चमकाना
(3)
माँगे रखो असंभव ऐसी झुकने कभी न पाओ
बड़े- बड़ों को सुलह कराने अपने दर पर लाओ
इंटरव्यू लेने आएँगे , पत्रकार रोजाना
(4)
इतनी बड़ी बनो ताकत, सब विधि-विधान झुक जाएँ
पुलिस और कानून तुम्हें, सब हाथ जोड़ समझाएँ
सबको लगे खीर है टेढ़ी, तुमको मनवा पाना
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना-जाम लगाना
————————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999761 5451