सबकुछ बदल गया है!!
कंहा खो गयें वो जीवन के पल
वो जीवन की रंगीनियां
देखते निहारते तितलियां
मिलते मुस्कुराते दिन कट जाते थे
अब दिलोदिमाग में…
कोई नहीं रहता !!
मानो सब कुछ बदल गया है!!
दस्तकें होती रहती हैं, लेकिन
अब दिल शांत रहता है
थी उत्साह और उमंगे
जीवन की धारा
अब खामोश सी
मानों वृक्ष के ठूँठ सी हो गयी है
मेरे दिलो-दिमाग में अब कोई नहीं रहता !!
मानों सब कुछ बदल गया है!!
खामोशी वहां रहती है,
जहाँ लगती थी महफिलें
ठहाके लगते थे जहां
अब वो इमारतें बनी खंडहरे सुनसान है
मेरे दिलोदिमाग में अब कोई नहीं रहता !!
मानो सब कुछ बदल गया है!!
दीवारों पे जाले है बैठी धूल की परतें है
यादें बनी धुंधली है…
कब तक महफिलों के संग रह पाता
हम बैठे रह गयें, महफ़िल उठ चली गयी
मेरे दिलोदिमाग में अब कोई नहीं रहता
मानों सब कुछ बदल गया है!!
अँधेरे ही अँधेरे अब दिखने लगे हैं,
महफिलो का साथ छुटा अब
तो आहटों से भी डरने लगे है
कभी सूर्य से आंखे मिलाते थे
अब अंधेरों से भी भय होने लगा है
मेरे दिलोदिमाग में अब कोई नहीं रहता !!
मेरे दिल में…
अब कोई नहीं रहता
मानों सब कुछ बदल गया!!