सफ़ेद चमड़ी और सफेद कुर्ते से
सफ़ेद चमड़ी और सफेद कुर्ते से
जरा दूर ही रहना
बोली में मिठास और चेहरे पर
मुस्कान लिए फिरते हैं
जितने खूबसूरत यह
बाहर से नजर आते हैं
उतने ही बदरंग और जिगर में
जहर लिए फिरते हैं
ऐसे शख्स आजकल
हर गली, मोहल्ले, चौराहे पर दिखते हैं।
हरमिंदर कौर ,अमरोहा