सफलता तराशने का श्रेय
टूटा फूटा ‘प्रयास’ भी,
सफल कर देता है जीवन सारा,
एक मौके की तलाश ही,
बदल देता है मिटे हुए भाग्य की रेखा..!
करते रहो थोड़ा-थोड़ा ‘अभ्यास’,
आत्मविश्वास इतना भर जाएगा,
हो जाएगी अगर आंँख बंद किस्मत की,
फिर भी निशाना लगेगा सटीक विजय पर..!
हल्की-हल्की ‘मेहनत’ करते हुए सीख,
साहस इतना बढ़ जाएगा,
होगी नहीं असफलता की एक बूंँद,
कठिनाई भी मात खाएगी..!
छोटे-छोटे ‘इम्तिहान’ देने से न चूक,
गलतियों से अपनी ले लो सीख,
जुनून सुधार करने का हुनर इतना मिल जाएगा,
औरों को तराशने का श्रेय एक दिन तेरे ही नाम पर आएगा..!
??
*** बुद्ध प्रकाश,
****** मौदहा हमीरपुर।