सफलता और रहस्य
जो लोग असफल यानि फेल्योर होते हैं
वे होते ही हैं
इसीलिए होते हैं
?
( कारण कोई खास या विशेष / गुप्त या रहस्य नहीं.
बातें पुरातन, शास्त्र-सम्मत, और बिल्कुल कथा कहानियों से भरपूर )
फिर भी
जमीन, जमीर, धरातल खाली
जी हाँ
लोगों जबतलक कथा/कहानियों में रुचि रहेगी
वह प्रचारक/ कथा-वाचक उसे अपना वाहक बनाये रखेंगे !
वह उन्हें अधोलिखित तथ्यों से दूर रखने में कामयाब रहेंगे.
?
सिर्फ़ विचार, दृष्टिकोण, निर्णय यानि फैसले धैर्य, हिम्मत, विश्वास, अनुभव, अतीत से शिक्षा,
जाति/धर्म/राजनीति जैसी बहस से दूरी !
?
कोई भी काम करना है चाहे
नित्य-कर्मों के अलावा
आपके व्यक्तिगत कार्य
जब आपको स्वयं करने है !
तो बीच में सहायक कौन और कहाँ से आ गये.
?
लेकिन आपको स्वावलंबी/जिम्मेदार/निर्णायक
बनने से किसने रोका !
थोड़ा सोचना
शायद आपको सफलता का द्वार दिखाई दे जाये.
#जीवन_एक_अभिव्यक्ति
#पुस्तक #लेखक
#डॉ_महेन्द्र_सिंह_हंस