सफरनामा है ज़िन्दगी
पहले रोने से लेकर
अंतिम सांस तक का
सफरनामा है ज़िन्दगी
जिल्द पर माता पिता का
दिया नाम लिखा है
पहले पेज पर भूमिका में
परिचय तमाम लिखा है
दूसरे पन्ने पर हासिल की गई डिग्रीयां लिखी है
अगले पन्ने पर महबूबा कि चिट्ठीयां लिखी है
ये जो एक सादा पन्ना है
वो टूटा हुआ सपना है
एक भरे हुए पन्ने पर तमाम उम्र कमाई दौलत का हिसाब लिखा है
अभी कुछ और पन्ने जोड़ने है सफरनामे में
अरे याद आया कविता के चक्कर में नाड़ा डालना रह गया पैजामे में
अभी सफरनामे का लेखन कार्य बाकी है
जब तक ये ज़िन्दगी है