सन्नाटा महरा है( शोर अंदर है)
शोर अंदर है
शोर अंदर है तो इस तरह दबाया जाए । निकल के घर से बहुत शोर मचाया जाए ॥
ये कौन बीच में मेरे तुम्हारे आता है? अज़ीज़ तुम्हारा न हो तो हटाया जाए ।
बवंडर चारों तरफ बहुत गरम बहते हैं । वे दायरे में रहें उनको बताया जाए।
नहीं मिलते हैं मौके बार-बार उठने के राख से उड़ने का मौका न गँवाया जाए।
क़ैद में आ गया दुश्मन तो क़ैद ही में रखो। न सता कर उसे कुछ और सताया जाए ॥
सन्नाटा महरा है