सत्यता …गरीबी की
आज तक की तस्वीरों को देख कर लगता है, कि इन नेताओं का क्या होगा इस देश में, जिस देश में गंगा बहती है, जिस देश बड़े बड़े सूरमा राज करते हैं, जिस देश में धर्म के नाम पर हीरे जवाहरात दान दिए जाते हैं, जिस देश में आतंकवादिओं पर बेशुमार धन दौलत पानी के तरह बहाई जाती है,उन लोग को पाला जाता है, पूरी तरह से मेहमान नवाजी की जाती है, जिस से में नेता उदघाटन करने में करोड़ो रुपैया बहा देते हैं.और पानी की कीमत तेजी के साथ बढ़ रही है, केवल विज्ञापन के बल पर …..औ देश में यह तस्वीर क्या कहती है…यह सब देख कर लगता नहीं , की देश भारत गरीब है, ,
परंतू सत्यता कुछ और ही है, जरा गौर से नेता लोग देखें तो पता चलेगा की गरीबी कभी खत्म नहीं हुई है और न ही कभी इस को कोई खत्म करने की कोशिश करेगा..गरीबों का भला बस भगवान् ही करेगा……इंसान के बस में नहीं…और जब वो परमात्मा चाहेगा गरीब को महल और अमीर को झोपडी में रहने को विवश कर देगा…
अजीत कुमार तलवार
मेरठ