सच
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन के हर पल को दिल खोल कर जियो क्यूंकि ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा लेकिन कभी भी किसी की मजबूरी और विश्वास के साथ मत खेलो क्यूंकि समय चक्र कब किसको मजबूर कर दे पता नहीं और विश्वास आज के युग में बहुत अनमोल और लुप्त सा हो गया है बहुत मुश्किल से मिलता है …किसी भी रिश्ते -कार्य में अगर विचार नहीं मिल रहे हों तो साफ़ बात कीजिये बजाय विश्वास को छलने के …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में आप जितनी स्पष्ट-निर्भीक बातें करेंगें गलत को गलत और सही को सही कहेंगें ,यकीन मानिये आप एक -दो लोगों की पसंद ही बन पाएंगे क्यूंकि आज यहाँ हर व्यक्ति का अहंकार इतना प्रबल है की वह आपसे केवल उसकी हाँ में हाँ की ही अपेक्षा रखता है…सोच कर देखिये की सच बोलना ज्यादा आसान है या सच को स्वीकार कर पाना …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी की हर राह में -हर सफर /यात्रा में कोई ना कोई साथ हो ये जरूरी नहीं …कुछ राहों पर आपको अकेले ही निकल कर सफर तय करना होता है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की यहाँ जिंदगी तो गाजर मूली से भी सस्ती है ,महंगा है गर तो वो है जिंदगी को गुजारने का तरीका -दिखावटीपना -अपने झूठे खोखले अहंकार का प्रदर्शन …!
Affirmations:
1-मै हर क्षेत्र में कामयाब हो रहा हूं…
2-आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं…
3-मेरा शरीर स्वस्थ और दिमाग तेजतर्रार(positive) हैं…
4-मैं जो चाहूं वह मैं कर सकता हूं…
5-जो भी हो रहा है मेरे अच्छे के लिए हो रहा है…
6-मेरे पास खूब सारी धन-दौलत(ईश्वर एवं गुरु का आशीर्वाद -बुद्धि -विवेक -शिक्षा माँ -बाप -घर परिवार -संस्कार -लिहाज -दर्द -अहसास आदि ) है…
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱