सचिन के दोहे
अवतरण दिवस की बधाई
????????
जग में ऊँचा नाम रहे, औ हो ऊँची शान।
पुष्प खिला जैसे दिखे, वैसी हो मुस्कान।।
??
हर मुश्किल आसान हो, ईश्वर का हो हाथ।
सूर्य जैसा चमक रहे, रहे सभी का साथ।।
??
खुशियों की मेला लगे, सुखद रहे संसार।
दुख से कभी न सामना, सुख जीवन आधार।।
??
जीवन सुखमय हो सदा, खुशियाँ रहे अपार।
जन्म दिवस है आपका, सुंदर सा त्योहार।।
??
#अवतरण_दिवस की अनंतशः हार्दिक शुभकामनाएं , सदा खुश रहना हँसते मुस्कुराते रहना।।
✍️पं.संजीव शुक्ल “सचिन”