संवेदना क्या है?
संवेदना अनुभूति का प्रकार है,
संवेदना भावनाओं का सागर है।
संवेदना इंसानियत का रूप है,
संवेदना प्रेम का अमृत है।
संवेदना दो दिलों को जोड़ती है,
संवेदना सब दुखों को हरती है।
संवेदना संकट में साथ निभाती है,
संवेदना मुश्किलें आसान करती है।
संवेदना मन की व्यथा मिटाती है,
संवेदना खुशियों की बहार लाती है।
संवेदना अंधेरों में उजाला करती है,
संवेदना घावों पे मरहम लगाती है।
– सुमन मीना (अदिति)
लेखिका एवं साहित्यकार