संविधान हर वादे पर कायम है.
संविधान का जनता को आश्वासन !!
.संविधान कहता है !
.लिखकर देता हूँ !
.
मै भले नहीं नसीब तुम्हारा ।
लिखता हूँ नसीब आपका ।
लागू हूँ ।
अमल हो उस पर ।
ये निर्भर है तुम पर ।
.
हिंद की जय हो ।
जय जय जयहिंद हो ।
तू आस्था रख मुझ पर ।
.
गणतंत्र मेरा सूत्र है ।
लोकतंत्र मेरा द्योतक है ।
हर अधिकार सुरक्षित है ।
फिर तू क्यों मुर्छित है ।।
.
ना डर भेद रंग से ।
हर तरफ सुरक्षित है ।
है अनेकता में एकता ।
बस तुझे ठगी से बचना है ।।
.
मैं नहीं अंतिम श्वासों पर ।
हूँ सुरक्षित अपनी ही बातों पर ।
.
तू संभल जरा अ वोटर ।
तेरा हर सही निर्णय पहुंच सकता हैं ।
मुझ तक सांसें बन कर ।।
.
हिंद की जय हो ।
जय जय जयहिंद हो ।
तू आस्था रख मुझ पर ।।
.
महेंद्र