*संविधान से पाया*
संविधान से पाया
सबका जीवन सुगम सरल बन पाया,,
जबसे मेरे देश मैं संविधान है आया,,
जुल्मसितम की हुई खत्म कहानी,,
ऐसी व्यवस्था मेरा ये मसीहा लाया,,
समता मूलक मुल्क बने ये कामना,,
जनजन तक शिक्षा का कारवां आया,,
सब हक अधिकार दिये है हमको,,
साहेब जी ने जो कोई नही दे पाया,,
महिलाओं बच्चों मजदूरों की शान है,,
सुखी है सब पे बाबा केज्ञान का साया,,
सबकी बात रखी है अपने विधान मैं,,
उत्पीड़न,अन्याय से सबको बचाया,,
नित नित नई बात है सीखी हमने,,
जबसे हमको कानून है समझाया,,
सबकी सँगठित रहना होगा जानो,,
शिक्षा बिन सब सूना है बतलाया,,
सब संघर्षित होकर के जीना सीखो,,
कानून का ज्ञान रखो तो सब पाया,,
मनन चिंतन अध्ययन करो तो कुछ हो,,
मनु महामानव ने इशारा ये दिखलाया,
मानक लाल मनु