संदेश गीत
सन्देश गीत …………
पथ से विचलित मत हो राही राह बनाना ही जीवन है ……………
मंजिल तेरे पावं पड़ेगी ,,बढ़ते जाना ही जवान है ,,,,,,,,,,,
चलते जाना ही जीवन है ……………….
कंटक तरी गति को रोके ,उन्हें हटाना ही जीवन है ,,,,,
उन्हें मिटाना ही जीवन है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आह न करना राह कठिन है ,,राह बनाना ही जीवन है ,,,,,
राह सजाना ही जीवन है ………
आज अँधेरा कल उजियारा ….
ज्योति जलाना ही जीवन है ……….