संडे को रखना बंद दुकान (बाल गीत )
संडे को रखना बंद दुकान (बाल गीत )
– —————————
शुरू करो पापा संडे को रखना बंद दुकान
( 1 )
हम बच्चों के सँग संडे को मस्ती तनिक मनाओ
हमें घुमाने कहीं सिनेमा हॉल मॉल ले जाओ
कब तक सोचोगे बस अपना नफा और नुक्सान
शुरु करो पापा संडे को रखना बंद दुकान
( 2 )
दफ्तर सारे संडे को ही सदा बंद रहते हैं
सारे डॉक्टर छुट्टी के दिन को संडे कहते हैं
सिर्फ तराजू पर तुम तोला करते हो सामान
शुरू करो पापा संडे को रखना बंद दुकान
———————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99 97 61 5451