Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Jul 2023 · 3 min read

संजय सनातन की कविता संग्रह गुल्लक

काश,मेरे पास
कोई गुल्लक होता
जिसमें हसीन लम्हों को
जमा रख पाता।
गुल्लक एक अरमान है,जो हमें संचय करने की सीख देती है और इसका एक दिन किसी विशेष परिस्थिति में टूट जाना या इसे तोड़ दिया जाना गुल्लक के स्वामी के लिये प्रसव वेदना से कम नहीं है,लेकिन टूटने के बाद बाहर निकले संचित धन को देखना भी पहली बार संतान को देखने जैसी सुखद अनुभूति से कहाँ कम है।
गुल्लक टूट गया,गुल्लक फूट गया और कविता के रुप में स्वर्णिम सिक्के बाहर आ गये। “गुल्लक” दीक्षा प्रकाशन,दिल्ली द्वारा प्रकाशित संजय सनातन की प्रथम काव्य संग्रह है। संजय सनातन पूर्व से ही सोशल मीडिया पर अपनी साहित्यिक विधा के साथ जीवंत उपस्थिति का बराबर अहसास कराते रहे हैं,जिसके कारण इनकी लेखनी में स्थिरता और प्रौढ़ता नजर आती है।पहली कविता से अन्तिम कविता कवि के यौवन काल के प्रारंभ से लेकर वर्त्तमान उम्र तक का यात्रा वृत्तांत है।पुस्तक की हर अगली कविता कवि का आम जिंदगी को करीब से देखने का तथा मानवीय संवेदना और मूल्यों को अवलोकन करती नजर आती है।समाज के अन्तिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी कवि की सूक्ष्मदर्शी नजर से मुँह नहीं चुरा सकता है।कवि के समदर्शी भाव ने विभिन्न प्रकृति के पात्रों को एक सामूहिक मंच पर एक साथ खड़ा कर अपने शब्दों को मूर्त्त रुप देने का प्रयास किया है।इसमें तनिक भी संदेह नहीं है कि पुस्तक की भाषा सरल और सुगम है जो सरलता से अन्दर तक पहुँच कर मन को झंकृत करती है।इसलिये ‘उदाहरण’ कविता में स्पष्ट घोषणा है कि

लेकिन आप हमें
अनदेखा नहीं कर सकते।

“तुम्हें छलांग नहीं लगाना था कम्मो” में कवि का दर्द छलकता है।

कभी पुल को किसी ने
नदी में छलांग लगाते नहीं सुना।

जहाँ “बाजार” कविता बढ़ती महँगाई पर चोट है।खास कर मध्यम वर्ग के लोगों की महँगाई के साथ संतुलन बनाये रखने की कठिनता को दर्शाता है।

सारा बाजार
मेरी नपुंसकता पर
हँस रहा था
सरे बाजार मेरी इज्जत उतर गयी थी।

वहीं दूसरी ओर “उम्मीद का सूरज” भविष्य के प्रति आशा का भाव जगाता प्रतीत होता है।

उम्मीद का सूरज अभी डूबा नहीं था
उसे पक्का यकीन था
कील पहिये का साथ नहीं छोड़ेगा
और बैल जुए से इंकार नहीं करेगा।

एक उदास कुदाल,धान रोपती औरतें,वो जरना बिछनेवालियाँ,गोयठा ठोकती औरतें जैसी कविताएं आधुनिकता के चकाचौंध में भी अपनी वास्तविकता और संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश देती है।

यकीन है उन्हें
जब सारे मशहूर चेहरे
दागदार हो जाएंगे
तब यही देहाती
मनहूस चेहरे
हुश्न के नये
प्रतिमान गढ़ेंगे।

“पोस्टमार्टम” कविता पोस्टमार्टम में सहायता करने वाले सहायक का अंदर तक पड़ताल कर लेती है।
लेकिन आपलोग भूल बैठते हैं कि
आखिर कलेसरा डोम को दिल भी तो है
जो अद्धा लेने के बाद भी
धड़कता ही रह जाता है।
“भीड़” कविता बढ़ती जनसंख्या, राजनैतिक महत्वाकांक्षा और असुरक्षा का भय पर तंज कसती नजर आती है।
इस रस्साकशी में
अपना देश कशमशा रहा है
तनी हुई गुलेल की तरह
उसके ललाट की नसें फटी जा रही है।
निस्संदेह पुस्तक की अधिकांश कविता ग्रामीण जीवन के यथार्थ और मिट्टी के महक की अनुभूति के संग पाठकों से सीधा संवाद करती है।ठेठ देहाती शब्दों का प्रयोग मन में हलचल पैदा करने के साथ कविता से अपनापन का अहसास कराता है।शायद ही कोई पाठक कवि के दार्शनिक भावों में सरोवार न हो पाये।पुस्तक की भूमिका श्री गौरीशंकर सिंह पूर्वोत्तरी जी के द्वारा लिखी गयी है जो प्रभावशाली ढ़ंग से पुस्तक की दशा और दिशा दोनों पर संतुलन बनाये रखने में सक्षम है। मेरी हार्दिक शुभकामना है कि संजय सनातन इसी तरह लिखते रहें और निर्बाध रुप से साहित्य का सृजन करते रहें।

1 Like · 310 Views
Books from Paras Nath Jha
View all

You may also like these posts

वो समुन्दर..
वो समुन्दर..
Vivek Pandey
प्रकृति की गोद खेल रहे हैं प्राणी
प्रकृति की गोद खेल रहे हैं प्राणी
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
वेद पुराण और ग्रंथ हमारे संस्कृत में है हर कोई पढ़ा नही पाएं
वेद पुराण और ग्रंथ हमारे संस्कृत में है हर कोई पढ़ा नही पाएं
पूर्वार्थ
*****सबके मन मे राम *****
*****सबके मन मे राम *****
Kavita Chouhan
कुंडलिया
कुंडलिया
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
शायरी
शायरी
डॉ मनीष सिंह राजवंशी
मेरे प्रेम पत्र 3
मेरे प्रेम पत्र 3
विजय कुमार नामदेव
सांसें थम सी गई है, जब से तु म हो ।
सांसें थम सी गई है, जब से तु म हो ।
Chaurasia Kundan
वातावरण
वातावरण
MUSKAAN YADAV
मृदा मात्र गुबार नहीं हूँ
मृदा मात्र गुबार नहीं हूँ
AJAY AMITABH SUMAN
आदमी  उपेक्षा का  नही अपेक्षा का शिकार है।
आदमी उपेक्षा का नही अपेक्षा का शिकार है।
Sunil Gupta
3060.*पूर्णिका*
3060.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
उदास धड़कन
उदास धड़कन
singh kunwar sarvendra vikram
*रामपुर में विवाह के अवसर पर सेहरा गीतों की परंपरा*
*रामपुर में विवाह के अवसर पर सेहरा गीतों की परंपरा*
Ravi Prakash
*प्यासा कौआ*
*प्यासा कौआ*
Dushyant Kumar
नारी तू स्वाभिमानी है ..
नारी तू स्वाभिमानी है ..
meenu yadav
काग़ज़ो के फूल में ख़ुशबू कहाँ से लाओगे
काग़ज़ो के फूल में ख़ुशबू कहाँ से लाओगे
अंसार एटवी
वक़्त के साथ
वक़्त के साथ
Dr fauzia Naseem shad
🙅आज का सवाल🙅
🙅आज का सवाल🙅
*प्रणय*
अपना बेरीया लागेली भागे
अपना बेरीया लागेली भागे
नूरफातिमा खातून नूरी
बादलों की उदासी
बादलों की उदासी
Shweta Soni
जीवन  के  हर  चरण  में,
जीवन के हर चरण में,
Sueta Dutt Chaudhary Fiji
सरस्वती वंदना
सरस्वती वंदना
MEENU SHARMA
फ़ुरसत से निकालों वक्त, या अपना वक्त अपने पास रखो;
फ़ुरसत से निकालों वक्त, या अपना वक्त अपने पास रखो;
ओसमणी साहू 'ओश'
गांव गाय अरु घास बचाओ !
गांव गाय अरु घास बचाओ !
Anil Kumar Mishra
महान विभूति मोहम्मद रफी- काव्य श्रृद्धांजलि
महान विभूति मोहम्मद रफी- काव्य श्रृद्धांजलि
Shyam Sundar Subramanian
My Interpretation of Religion
My Interpretation of Religion
Deep Shikha
"ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन, मेरी जान"
राकेश चौरसिया
"नोटा"
Dr. Kishan tandon kranti
नीरोगी काया
नीरोगी काया
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
Loading...