Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Feb 2020 · 6 min read

संघर्ष

“शुक्र है तुम्हें होश आ गया!” ज्वर से बेसुध पड़े युवा कृष्णा को थोड़ा होश में आता देख, बूढ़े मनोहर काका ने जैसे रब का शुक्रिया करते हुए कहा।

“आज क्योंकर मेरी तिमारदारी करने को आये हैं, उस दिन तो लड़-झगड़कर तुमने सारे रिश्ते ही ख़त्म कर दिए थे!” मनोहर का चेहरा देखते ही कृष्णा के हृदय में पुरानी कड़वी यादें तैर गईं।

दोनों एक ही गाँव के थे। एक साथ ही शहर में मजदूरी करने आये थे। मनोहर का लड़का ‘मोहन’ आज जीवित होता तो कृष्णा की उम्र का ही होता। मनोहर की पत्नी ‘लक्ष्मी’ भी उस अभागे पुत्र को जन्म देते ही चल बसी थी। खुशदिल और ज़िंदादिल मनोहर का धीरे-धीरे सब चीज़ों से मोहभंग हो गया था। वह अन्तर्मुखी जीवन जी रहा था, लेकिन बिना मजदूरी ख़ाली पेट रहने से तोकाम नहीं चलेगा।

“काका, यहाँ गाँव में रहेंगे तो यक़ीनन हम भी एक न एक दिन भूख से मर जायेंगे! अच्छा है जब तक हाथ-पाँव चल रहे हैं, कुछ मेहनत-मजदूरी कर ली जाये। हम दोनों ही ठहरे अंगूठाछाप, पढ़े-लिखे तो हैं नहीं, पर शहर में मजदूरी करके अपना पेट तो भर ही लेंगे!” कृष्णा ने शहर जाने से पहले बूढ़े मनोहर को इस तरह कई दिन कई बार समझाया। तब कहीं जाकर मनोहर को बात समझ में आई। माँ-बाप की मौत के बाद कृष्णा भी अकेला हो गया था, अतः गांव में रुकने का कोई कारण नहीं था।

अगली सुबह दोनों जने रोजी-रोटी के जुगाड़ में शहर को आ गए। जहाँ दोनों को मजदूरी मिली। उस कार्यस्थल से थोड़ी दूर पर ही उन्होंने झोपडी बना ली थी। शुरू में तो कुछ दिन दोनों में अच्छी पटी, मगर धीरे-धीरे दोनों के बीच अनबन हो गई। हुआ यूँ कि कच्ची दारू पीने के बाद, दोनों में एक दिन खाने-कमाने को लेकर अच्छी-खासी बहस हो गई। हालाँकि कभी-कभी पीने के बाद उनकी हल्की नोक-झोंक हो जाया करती थी और अगल-बगल की और झोपड़ियों के मजदूर व उनके बीवी-बच्चे चाचा-भतीजा की इस लड़ाई और कौतुहल को देखने मज़मा लगाकर अक्सर इकट्ठा हो जाया करते थे। उनकी बातों से सभी को रस मिलता था। किसी को क्या मालूम था कि आज बात हद से ज़ियादा बढ़ जाएगी।

“साले तू क्या कमाता है? तेरे से बूढ़ा हूँ, मगर मेरे बाजुओं में तुझसे ज़ियादा मेहनत करने की ताकत है।” मनोहर ने अपनी भुजाओं की मछलियों को सहलाते हुए कहा। मनोहर के ठीक बगल में ही खड़ी एक युवती शरमा गई और थोड़ा पीछे हट गई। बाक़ी लोगों की ये सुनकर हँसी छूट गई। कृष्णा खुद को लज्जित महसूस करने लगा।

“काका, ये तू नहीं, थैली की कच्ची शराब बोल रही है!” कृष्णा ने मनोहर के सामने पड़ी शराब की ख़ाली थैली को देखकर कहा।

“पीता हूँ तो अपने पैसे की, तेरे बाप के पैसों की तो नहीं पीता!” मनोहर फ़ैल गया।

“काका! मरे हुए बाप पे न जा।” कृष्णा क्रोधित हो उठा।

“क्या कर लेगा तू हरामखोर मरेगा मुझे? ले मार…..” मनोहर नशे में झूमता हुआ कृष्णा के आगे मुँह करके खड़ा हो गया। पीछे खड़े एक-दो बुज़ुर्ग हाथ के इशारे से कृष्णा को शांत रहने के लिए कह रहे थे।

“अगर तू बाप की उम्र का नहीं होता तो आज मैं सही में तेरा मुँह तोड़ देता!” मुट्ठी भींचकर लगभग घूसा दिखाते हुए कृष्णा बूढ़े मनोहर को बोला।

“ठीक है तू अपना रहना-ठिकाना कहीं और कर ले।” कहते हुए नशे की अधिकता में मनोहर वहीँ सड़क पर लेट गया और वहीँ ऊँघने लगा।

इस घटना के बाद कृष्णा ने खुद के रहने के लिए चार झोपड़े छोड़कर, एक दूसरा झोपड़ा बना लिया। दोनों एक-दूसरे को देखते तो ज़रूर थे, मगर दोनों के बीच बातचीत, दुआ-सलाम बंद थी। मनोहर को अपने कहे और किये पर काफ़ी अफ़सोस था, मगर किया क्या जा सकता था? तीर-तरकश से छूट चुका था। हर घाव भर जाता है, मगर वाणी का प्रहार बड़ा निर्मम होता है। चाहकर भी व्यक्ति भूल नहीं पाता, जब भी वह कुछ दोस्ती करने की सोचे, ज़हर बुझे शब्द कानों में गूंजने लगते थे मनोहर के कहे शब्द, “तेरे बाप के पैसों की तो नहीं पीता!”

इस घटना को लगभग छह महीने बीत गए थे। काम की साइट पर पिछले तीन-चार दिनों से कृष्णा नहीं दिखाई पड़ रहा था। उधर शाम को अपने झोपड़े से आते-जाते भी कृष्णा दिखाई नहीं देता था। अतः मनोहर उसकी खोज-ख़बर लेने को बैचेन हो उठा। उसने कृष्णा के साथ काम करने वाले मजदुर बंसी से पूछा।

“का रे बंसी, कहाँ हो आजकल?” मनोहर ने बात कहने के लिए भूमिका बाँधी।

“राम-राम काका, हम तो यहींये रहत बा, आप ही अपनी धुन मा मगन रहत हो!” बंसी ने सुरति-तम्बाकू रगड़ते हुए कहा और क़रीब आकर मनोहर को भी अपनी ताज़ा बनाई खैनी खाने का नौयता दिया।

“आजकल कृष्णा नहीं दिखाई पड़ रहा है?” चुटकीभर खैनी उँगलियों की मदद से उठाते हुए मनोहर ने बंसी से पूछा।

“आपको पता नहीं चाचा, उसे आज बुखार आये चार दिन हो गए हैं।” बंसी ने कहा, “कुछ खा-पी नहीं रहा है, बेहोश हो जा रहा है।”

“तो मुझे पहले क्यों नहीं बताया?” मनोहर ने तड़पते हुए कहा, “तुझे तो पता है हम एक ही गाँव के हैं।”

“कृष्णा ने मुझे क़सम दी थी कि आपको कुछ न बताऊँ!” बंसी ने ऐसा कहा तो मनोहर का हृदय अपराध बोध की भावना से भर उठा। बंसी भी उस घटना के बारे में जानता था, इसलिए ख़ामोश रहा था। आज मनोहर पूछ बैठा तो बंसी ने बताया।

“क्या बात कर रहे हो बंसी?” मनोहर ने खुद पर नियन्त्रण करते हुए कहा, “वो तो नसमझ है, कम-से-कम तुम्हें तो बताना चाहिए था।”

“अच्छा काका मैं चलूँ, काफ़ी काम बचा हुआ है।” कहकर बंसी चला गया।

बंसी के जाने के बाद मनोहर अपने अतीत में खो गया। उसे अपने मृत पुत्र ‘मोहन’ की याद हो आई। जिसकी मौत तेज बुखार में दिमाग़ की नस फटने से हो गई थी। उस रोज़ मनोहर बेबस खड़ा, कभी डाक्टर को देखता तो कभी अपने मृत पुत्र को। ‘नहीं मैं कृष्णा को नहीं मरने दूँगा।’ मनोहर ने उसी वक़्त मन-ही-मन प्रण किया, चाहे कृष्णा के ताने सुनने पड़ें। मैं उसका इलाज़ करवाऊंगा और उससे अपने बुरे बर्ताव की क्षमा भी मांग लूंगा। इतना सोचकर मनोहर ने बगल में काम कर रहे साथी मजदूर से बोला, “आज का बाक़ी काम तुम देख लेना लक्ष्मण, मुझे कृष्णा की तीमारदारी करनी है वो काफ़ी बीमार है।”

“हाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए मैंने आपकी और बंसी की सारी बातें सुन ली थी, लेकिन खाना खाकर जाते!” लक्ष्मण ने फावड़ा ज़मीन पर रखते हुए कहा।

“कोई नहीं, मेरा खाना तुम खा लेना, मुझे अभी भूख नहीं है, मैं बाद में घर जाकर कुछ खा लूंगा।” मनोहर तेज़ कदमों से लक्ष्य की तरफ़ चल दिया।

अपने सभी पूर्वाग्रह तोड़कर मनोहर, अविलम्ब डाक्टर मिश्रा को लेकर कृष्णा की झुग्गी में पहुँच गया। चटाई पर अर्धमूर्छित अवस्था में कृष्णा पड़ा हुआ था। तेज़ बुखार से उत्पन्न कमज़ोरी के कारण वह कुछ भी देख, सुन या कह पाने की स्थिति में नहीं था। बीमारी और बढ़ी हुई दाड़ी ने चार दिनों में ही कृष्णा को काफ़ी कमज़ोर और लाचार बना दिया था। डाक्टर मिश्रा ने कृष्णा का पूरा मुआयना करके ज़रूरी दवाई एक पर्ची पे लिख दीं। फ़िलहाल एक इंजेक्शन और कुछ हिदायत करके डाक्टर मिश्रा वहाँ चले गए, ये कहकर “मरीज़ का कल सुबह तक बुखार उतर जायेगा और तुम इसके सर पर बस ठण्डे पानी की पट्टी बदलते रहो।”

“जी।” और बूढ़ा मनोहर पूरी रात ठण्डे पानी की पट्टियाँ बदलता रहा। सुबह के नौ बज रहे थे तब कहीं कृष्णा को होश आया। उसे लगा की उसने ‘मोहन’ की सेवा की है। कृष्णा के रूप में उसने मोहन को फिर से मरने से बचा लिया है। होश में आते ही कृष्णा पुरानी घटना की याद करके आज मनोहर पर फिर बरस पड़ा, “चले जाओ।”

“मैं उस दिन के किये पर लज्जित हूँ बेटा। तुम्हारी क़सम उस दिन से मैंने शराब पीना भी छोड़ दिया है।” हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते हुए मनोहर बोला।

“मुझे तुम्हारा अहसान नहीं चाहिए। मुझे बुखार से मर जाने देते।” कृष्णा ने लगभग रो देने के स्वर में कहा, “वैसे भी एक मजदूर का जीना भी क्या जीना? और मरना भी क्या मरना?”

“तुम्हारा और मेरा संघर्ष एक जैसा ही है कृष्णा। तुम्हें मेहनत करता देख, मुझे भी इस वृद्ध अवस्था में जीने का हौंसला मिलता है।” कहते हुए बूढ़े मनोहर ने कपड़ा भिगो कर पुनः कृष्णा के माथे पर रख दिया, “और फिर तुम्हें बचाकर मुझे आज ऐसा लग रहा है कि मैंने अपने मोहन को बचा लिया है।”

“काका…!” काफ़ी कमज़ोर स्वर में कृष्णा ने अति कृतघ्न भाव से कहा। चार दिनों के इस बुखार ने उसे बुरी तरह तोड़ दिया था। उसे पहली बार परदेस में किसी अपने के होने का अहसास हुआ।

“अच्छा ये बुखार की दवा की बाक़ी खुराक चार-चार घंटे में ले लेना। दूध और ब्रेड मेज़ पर रखें हैं। पड़ोस की विमला चाची को मैंने बोल दिया है कि वह बीच-बीच में आकर तुम्हें देखती रहे। तुम्हारी ख़ैर-ख़बर लेती रहे।” खड़ा होते हुए मनोहर ने कहा, “अच्छा मैं चलता हूँ, आज की धियाड़ी बनाने। समय से नहीं पहुंचा तो ज़ालिम ठेकेदार पूरी धियाड़ी नहीं देगा।”

Language: Hindi
1 Like · 2 Comments · 600 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
View all
You may also like:
बोला लड्डू मैं बड़ा, रसगुल्ला बेकार ( हास्य कुंडलिया )
बोला लड्डू मैं बड़ा, रसगुल्ला बेकार ( हास्य कुंडलिया )
Ravi Prakash
आधुनिक युग में हम सभी जानते हैं।
आधुनिक युग में हम सभी जानते हैं।
Neeraj Agarwal
संघर्ष
संघर्ष
Sushil chauhan
कुछ इस लिए भी आज वो मुझ पर बरस पड़ा
कुछ इस लिए भी आज वो मुझ पर बरस पड़ा
Aadarsh Dubey
डायरी भर गई
डायरी भर गई
Dr. Meenakshi Sharma
समय की कविता
समय की कविता
Vansh Agarwal
डिग्रीया तो बस तालीम के खर्चे की रसीदें है,
डिग्रीया तो बस तालीम के खर्चे की रसीदें है,
Vishal babu (vishu)
ढलती हुई दीवार ।
ढलती हुई दीवार ।
Manisha Manjari
तेरे बिछड़ने पर लिख रहा हूं ये गजल बेदर्द,
तेरे बिछड़ने पर लिख रहा हूं ये गजल बेदर्द,
Sahil Ahmad
हमने भी ज़िंदगी को
हमने भी ज़िंदगी को
Dr fauzia Naseem shad
सुविचार
सुविचार
Sarika Dhupar
गजल सगीर
गजल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Jitendra Kumar Noor
किस दौड़ का हिस्सा बनाना चाहते हो।
किस दौड़ का हिस्सा बनाना चाहते हो।
Sanjay ' शून्य'
नारी
नारी
Dr Parveen Thakur
कहते हैं संसार में ,
कहते हैं संसार में ,
sushil sarna
*** तस्वीर....! ***
*** तस्वीर....! ***
VEDANTA PATEL
India is my national
India is my national
Rajan Sharma
In the middle of the sunflower farm
In the middle of the sunflower farm
Sidhartha Mishra
#ग़ज़ल-
#ग़ज़ल-
*Author प्रणय प्रभात*
वो सुहाने दिन
वो सुहाने दिन
Aman Sinha
है शामिल
है शामिल
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
जिस्मों के चाह रखने वाले मुर्शद ,
जिस्मों के चाह रखने वाले मुर्शद ,
शेखर सिंह
2872.*पूर्णिका*
2872.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
भोर काल से संध्या तक
भोर काल से संध्या तक
देवराज यादव
दोहा छन्द
दोहा छन्द
नाथ सोनांचली
तेरा मेरा रिस्ता बस इतना है की तुम l
तेरा मेरा रिस्ता बस इतना है की तुम l
Ranjeet kumar patre
ईर्ष्या, द्वेष और तृष्णा
ईर्ष्या, द्वेष और तृष्णा
ओंकार मिश्र
*नयी पीढ़ियों को दें उपहार*
*नयी पीढ़ियों को दें उपहार*
Poonam Matia
मैं तो महज शराब हूँ
मैं तो महज शराब हूँ
VINOD CHAUHAN
Loading...