संघर्ष और सफलता
सपनों की उड़ान लिए, आँखों में चमक,
ज्ञान के पथ पर बढ़े, हर मुश्किल से न डरे।
सवेरे की किरणों संग, उठता है नया संकल्प,
विद्या के इस महासागर में, ढूंढ़े अपना संबल।
पुस्तकों के पन्नों में, खोजे ज्ञान का खजाना,
हर पाठ से सीखे, बनाना खुद का ठिकाना।
शिक्षक की सीखों से, सजग हो हर विचार,
अनुशासन की राह पर, चलता हो निरंतर।
समय की हर धारा में, खुद को करे प्रबल,
लक्ष्य की ऊँचाइयों को, पाना ही हो उसका संकल्प।
मिट जाएँ हर बाधाएँ, कठिनाइयाँ सब हारें,
विद्यार्थी के इस हौसले को, ना कोई रोक सके।
परिश्रम और धैर्य से, लिखे वो अपनी कहानी,
लक्ष्य प्राप्ति की राह में, हो उसकी विजय अनजानी।
सपनों की उड़ान लिए, आँखों में चमक,
ज्ञान के पथ पर बढ़े, हर मुश्किल से न डरे।