संगीत
#संगीत
●●●●●●●
सूर्योदय से सूर्यास्त तक
चिड़ियों का चहकना,
झरने का बहना,
वर्षा ऋतु में काली घटा का
छाना और गरजना
इस गर्जन पर मोर का नाचना
जंगल मे पशु पझियों का
स्वतंत्र विचरण करना
प्रकृति के विविध प्रतीक है
इस प्रकृति की कोख से
संगीत की उतपति मानी जाती है
संगीत देता मन को सुकून
और चिकित्सा की पद्धति के
रूप में भी प्रचलित है
शारीरिक मानसिक विकारों को
दूर करने में है सहायक।
यही संगीत की
विशिष्टता का परिचायक है