श्री कृष्ण भजन 【आने से उसके आए बहार】
!”श्री घनश्याम भजन”!
कब से खड़े श्याम झोली पसार, क्यों ना सुनो तुम हमारी पुकार जग रखवाले हैं मेरे बंसी वाले, सबके सहारे हैं मेरे मुरली वाले
कब से खड़े……
1】 देख लो बांके बिहारी, आज मंदिर में है भीड़ भारी
तेरे दर्शनों को आए हैं, लाखों नर और नारी
आजाओ जग सरताज, दीनों ने पुकारा है
मेरे बंसी वाले, सबके सहारे हैं मेरे कमली वाले
जग रखवाले……..
2】 जिंदगी के हारे, दुखिया दु:ख तेरे दर पेे लाये
हाय इस जहाँ में, अपनों ने ही दुखिया सताये
तेरे सिवा त्रिपुरारी, कोई ना हमारा है
मेरे बंसी वाले, सबके सहारे हैं मेरे कमली वाले
जग रखवाले………
3】 रास्ता ना दीखे, कहाँ जायें मुसीबत के मारे
कोई न सहारा , दूर संकट करो तुम हमारे
हमने सुना श्याम तूने ही, लाखों को संवारा है
मेरे बंसी वाले, सबके सहारे हैं, मेरे कमली वाले
जग रखवाले……….
लेखक:- खैम सिंह सैनी, ग्राम – गोविंदपुरा
मो. नंबर 92660 34599