*श्रमिक मजदूर*
श्रमिक मजदूर
जीविकोपार्जन के लिए प्रत्येक मनुष्य संघर्ष करता है इस समय पूरे विश्व में केरोना विषाणु के कारण चारो ओर कोहराम मचा हुआ है इस संक्रमण के कारण बहुत से लोग बेघर हो पूरे परिवार सहित इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं।
एक श्रमिक वर्ग का मजदूर पाईप में ऊपर गुमसुम उदास बैठा हुआ है उसकी नीरस आंखे काम की तलाश में टकटकी लगाए बैठा हुआ है ….! ! ! काश कुछ काम मिल जाये उससे कुछ पैसे हाथ मे आये उससे अनाज खरीदकर भूखे प्यासे बीबी बच्चों को खाना मिल जाये ….
रहने को घर नहीं ,खाने को भोजन नहीं , पहनने को कपड़े नहीं, एक पाईप का सहारा लिए बेसहारा भूखे प्यासे एक दूसरे के साथ आस लगाए बैठे हुए हैं ……
जीवन जीने का सहारा
शशिकला व्यास ✍