श्रद्धा और सबुरी ….,
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अक्सर कहा जाता है की पैसा जोड़ कर रखो बुरे वक़्त में काम आता है पर मेरा अनुभव कहता है की उस परमपिता परमेश्वर -अपने इष्ट और गुरु पर मन वाणी करम से पूर्ण विश्वास रखें ,मिटटी हो जाएं- बुरा वक़्त आएगा ही नहीं और अगर बुरा वक़्त आता भी है तो शुक्राना करें इनका की ये आपके बुरे वक़्त को लाकर आपके पूर्व और इस जन्म के जाने अनजाने गुनाहों को काट कर आप पर रहमत कर रहे हैं जिससे की आपका शेष जीवन शांति से व्यतीत हो …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी कार्य करो पूर्ण शिद्दत -निष्ठा -ईमानदारी -समर्पण और त्याग के साथ करो ,अपना शत प्रतिशत दो ,शेष उस ईश्वर पर छोड़ दो ,कहा भी गया है की कर्म आपके हाथ में है पर फल उस पर छोड़ दो …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आशा और उम्मीद का दामन कभी भी किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहिए ,मेरा व्यक्तिगत अनुभव कहता है की आप जैसा सोचेंगें ईश्वर आपको राह दिखाएंगे -आपकी सोच के अनुरूप आपको देंगें बशर्ते उसमें सबका भला हो ना की किसी के प्रति कोई बुरी धारणा …सबसे बड़ी बात -श्रद्धा और सबुरी ….,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जिंदगी में कई बार ऐसा मुकाम भी आता है जब रात्रि को सोते समय करवट लेने पर एक तरफ यादों के साये आपको सताते और आँखों में आंसू लाते हैं और दूसरी तरफ करवट बदलने पर खालीपन -तन्हाई आपको जकड लेते हैं …शायद इसी का नाम जिंदगी है ..तभी तो कहा भी गया है की हर किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता -किसी को जमीं तो किसी को आसमान नहीं मिलता …,
Mantra for Prosperity:-
Om Shreem Hreem Shreem
Namo Bhagawathy Danalakshmi, Dhanam Dehi, Shriyam Dehi,
Shreem Hreem Shreem
Nama Swaha.
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं
नमो भगवते
धनलक्ष्मी धनम देहि
श्रियं देहि
श्रीं ह्रीं श्रीं
नमः स्वाहा
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱