श्रद्धान्जलि
मशहूर गायक जगजीत सिंहजी एवम् महान अभिनेता राजेश खन्नाजी के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरुप लिखी गई मेरी कुछ पंक्तियाँ-
आज जाने क्यों ग़ज़ल उदास है,
मुहब्बत कहीं तन्हाईयों में सिसक रही,
सारे साजो की तबियत नासाज़ है,
और अल्फाज़ जाने कहाँ खो रहे है,,,,,,
खामोश हो जाओ दुनिया वालो,
जगजीत सो रहे है,
जगजीत सो रहे है,
जगजीत सो रहे है।।।।।।।।।।
***** *****
★राजेश खन्ना★
जिसकी हर मुस्कान एक कहानी थी,
अदाओं की दुनिया दीवानी थी,
जिसके ख़्वाब देख कलियाँ फूल हो गई,
आज वो देह मस्तक की धुल हो गई,
जाने कौनसा सितारा आज आसमान में नया होगा,
उस वक़्त ने न सोचा होगा ये शख़्स भी फना होगा,
न जाने कितनी आँखे चुपके से रोई होगी,
जवानी में जो उनकी तस्वीर लेकर सोई होगी।।।।।
**** ****