सूर्य देवता या पोषक
सूर्य देवता हैं , या पोषक है ?
ये अंधकार के अवशोषक हैं
जल_जीवन _ हरियाली
सब इनसे पोषित हैं
नवजीवन देते हैं
जो रोगों से ग्रसित हैं।
आस्था का अंबार है इनसे
जीता सारा संसार है जिनसे
जीवन देने के बदले
हम उनको भेट चढ़ाते हैं
इसलिए तो सबलोग
छठ पर्व मनाते हैं।
लोक महत्व का पर्व है छठ
जैसे योगों में हो हठ
साफ सफाई और स्वच्छता का
रहता विशेष ध्यान,
ऊंच नीच बड़ा_ छोटा का
ना हीं रहता मान अभिमान,
खुशबू खुशहाली से भर जाती है
दिनकर की रौशनी जब सात रंगों में आती है,
जो विश्व को करे प्रकाशमान
मैं उनको करता हूं शत शत प्रणाम।