शैलपुत्री देवी
🚩🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🚩
ईश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नव वर्ष संवत 2079 में सुख , शांति, शक्ति, संपत्ति, स्वरुप, शालीनता,संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, यश और बहुत अच्छा स्वास्थ्य दे। इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को मेरी व मेरे परिवार की तरफ से नव वर्ष 2079- गुड़ी पड़वा पर्व व नवरात्रि की हार्दिक बधाइयां -शुभकामनाएं ,बड़ों को सादर प्रणाम🙏 -छोटों को प्यार भरा आशीर्वाद 🙌🚩🔱 मां जगदम्बे🔱 हमेशा आपका मार्गदर्शन करती रहे…
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
” नूतन वर्षअभिनंदन* “.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙
🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
शैलपुत्री देवी दुर्गा के नौ रूप में पहले स्वरूप में जानी जाती हैं- ये ही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं- पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम ‘शैलपुत्री’ पड़ा- नवरात्र-पूजन में प्रथम दिवस इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है ..,
इस प्रथम दिन की उपासना में योगी अपने मन को ‘मूलाधार’ चक्र में स्थित करते हैं-यहीं से उनकी योग साधना का प्रारंभ होता है…,
मंत्र :
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:।
ध्यान मंत्र:
वंदे वाद्द्रिछतलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम् ||
या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः|
Affirmations:-
51.मै सत्य व शांति मै केंद्रित हूँ…,
52.मैं स्वयं को सभी स्तरों पर स्वस्थ कर सकता हूँ…,
53.मैं चमत्कारों के लिये एक चुम्बक हूँ…,
54.मेरा पूर्ण व्यक्तित्व प्रकाश से कंपित है…,
55.मेरे हाथ बहुत शक्तिशाली स्वस्थ करने वाले उपकरण हैं …,
भारत में हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता हैं- इस दिन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व हैं-कहा जाता हैं की इस दिन भगवान् ब्रह्मा ने इस पूरी सृष्टि की रचना करी थी-बहुत सी पौराणिक गाथाओ में इस बात का जिक्र हैं की इस दिन मानव, राक्षस, बुराई, अच्छाई, पेड़, पोधो, आकाश और समुन्दर की रचना हुई थी…,
हिन्दू नववर्ष (Hindu New Year) के आरंभ की खुशी में हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, संसार में सूर्य पहली बार उदित हुए थे. इसलिए गुड़ी पड़वा को संसार का पहला दिन भी माना जाता है.
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱