शेर राजा
शेर जंगल का राजा कहलाए,
संपूर्ण वन दहाड़ से थर-थराए ,
कितना होता है बलशाली,
भोजन इसका है मांसाहार,
शिकार करता और पंजों से प्रहार,
गुफाओं में रहता है शेर राजा ,
जानवर है यह खतरनाक ,
बब्बर शेर के पैरों के चार निशान ,
दिलाता है मन में भय का आभास,
शेर से भय खाते सब जीव-जंतु,
देख शेर को छुप जाते हैं ,
शेर जंगल का राजा है ।
?
✍? बुद्ध प्रकाश
मौदहा हमीरपुर ।