शेर ..किसे ख्याल आता है
**** किसे ख्याल आता है *****
1–
बचानें में लगे है सब , यहां सत्ता की कुर्सीयां !
यहां महफूज तक नही, छोटी-छोटी बच्चीयां!!
2-
गिरे सत्ता तो देश में , बडा भूचाल आता है !
भूख से मरनें वालों का , किसे ख्याल आता है!!
*********
बैखोफ शायर/गीतकार/लेखक
डाँ. नरेश कुमार “सागर”