शीर्षक:साथ निभाना साथिया
शीर्षक:साथ निभाना साथिया
जब भी मुझको लगे तुम साथ निभाया कीजिये
मेरी तन्हाई में करीब मेरे रहा कीजिये
चन्द्र किरण दिखने लगे आप आया कीजिये
मिलकर बाते करेंगे साथ बैठा कीजिये
रात पूनम की आई तो साथ आ जाइये
सुहाना सफर संग मिल बिताए आ जाइये
मन जब भी उदास हो न सहारा कोई
तब करीब मेरे तुम सदा ही रहा कीजिये
कदम कदम आप साथ रहा कीजिये
बस मेरा साथ सदा यूँ ही निभाया कीजिये
छोड़ दुनिया को जब भी चलूं देखिए
बस पास मेरे ही तुम बैठ बात कीजिये