शीर्षक:जय जय भोले बाबा
शीर्षक:जय जय भोले बाबा
जय जय भोले बाबा
जय देवा जय देवा मेरे सृष्टि कल्याणी
जय देवा जय देवा मेरे भोले भण्डारी
जय परमेश्वर बाबा जय भोले भण्डारी
जय तारक बाबा करते नंदी सवारी
जय अनंत नाम बाबा हिमालय विहारी
जय जय भोले बाबा
जय अपवर्गप्रद बाबा मोक्ष मेरे पक्ष धरो
जय सहस्रपाद बाबा अंगना पधारो
जय सहस्राक्ष बाबा कष्ट सभी के हरो
जय अव्यक्त बाबा इंद्रियो में न दिखो
जय भगनेत्रभिद् गलत न दिखने दो
जय जय भोले बाबा
जय हर हर बाबा सब को दुख से तारो
जय दक्षाध्वरहर बाबा बिगड़ी संवारो
जय अव्यग्र बाबा भी व्यथित न होने दो
जय पूषदन्तभित् बाबा रक्षा करो
जय हरि हम सभी ओर से रक्षा करो
जय जय भोले बाबा
जय अव्यय बाबा अति होने पर सम्भालो
जय महादेव मेरे देवो के देव नमन स्वीकारो
जय देव सभी देवों के पूजनीय उपकार करो
जय पशुपति नाथ हे मेरे भोले नाथ
जय मृड देवा सुख संपत्ति से निहाल करो
जय जय भोले बाबा
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद