शीर्षक:खिलौना
शीर्षक:खिलौना
मेरे पास बहुत खिलौने हैं….
मेरे माता-पिता, दादा-दादी ने दिलवाए
जन्मदिन पर कुछ दिए रिश्तेदारों और दोस्तों ने
अवसर दे दिए जाते हैं मुझे खिलौने उपहार में
जिनमें से कुछ मैं खेलती खुश होती
कुछ को मैं उठा कर रख देती हूँ
मेरे पास बहुत खिलौने हैं….
मैं खेलती खिलोने जिन्हें मेरी माँ सुरक्षित रख देती
टेडी बियर मुझे तो प्यारा, दादा जी ने दिलाया
रंग गुलाबी उसका जो मुझे बहुत ही भाया
बहुत ही कोमल और प्यारा न्यारा दुलारा आया
हमेशा अपने टेडी संग ले मैं खेलती थी
मेरे पास बहुत खिलौने हैं….
मेरे पसंदीदा खिलौने ओर भी जो पापा ने दिलवाए
मेरे बिल्डिंग ब्लॉक्स, कई गुड़िया, कार, किताबें
आकर्षक खिलौने मुझे ये पसंद ओर खेलती हूं
मुझे अपने जन्मदिन के लिए खिलौने मिलते हैं
बच्चों की दुनिया ही खिलौनों में बसी होती हैं।
डॉ मंजु सैनी
गाज़ियाबाद