शीर्षक:करवाचौथ
समूह में सभी को करवाचौथ की मंगल कामनाएं
प्रीत का पर्व आज आया…
१३ अक्टूबर आया खुशियां त्यौहार की लाया
आज सुहागनों का करवा चौथ आया
साथ अपने खुशियाँ हज़ार लाया
हर सुहागन ने चाँद से थोडा सा रूप चुराया
प्रीत का पर्व आज आया…
सोलह श्रंगार कर रूप को सजाया
हाथों में श्रंगार की मेहंदी को लगाया
हाथों को अपने चूड़ियों से सजाया
माँघ में सिंदूर को करीने से सजाया
प्रीत का पर्व आज आया…
अपने प्रियतम को मन मे बसाया
गले में मंगलसूत्र की डोर सजाया
देखो रात में करवे का चांद आया
तेरी मेरी प्रीत को आज करीब लाया
प्रीत का पर्व आज आया…