Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
7 Aug 2024 · 3 min read

शिष्य

शिष्य

देवदत दो दिन की यात्रा के पश्चात गुरू अग्निवेश के गुरूकुल पहुँचा, गुरू अपने गणित तथाव्याकरण के लिए विख्यात थे, इसलिए शिष्यों का दूर दूर से ज्ञान प्राप्ति के लिए आना कोईविशेष बात नहीं थी

जब देवदत पहुँचा तो गुरू गणित की समस्या पर अपने सर्वश्रेष्ठ शिष्य अंगद से विचार कर रहे थे । दोपहर का समय था, प्रांगण में धूप फैली थी, सबतरफ़ शांति थी, परन्तु यह गुरू शिष्य, अपने ही विचारों में खोये पेड़ के नीचे बैठे , समाधान तक पहुँचने का प्रयत्न कर रहे थे । इतने में उन्होंने देखा एकयुवक थोड़ी दूरी पर खड़ा उनकी बातचीत समाप्त होने की प्रतीक्षा कर रहा है ।

गुरू ने कहा, “ आओ , कौन हो तुम? “
मैं देवदत हूँ , गणित की उच्च शिक्षा के लिए आया हूँ । “
“ हूं ! “ गुरू ने कुछ पल के पश्चात फिर कहा, “ अभी हम जिस विषय पर चर्चा कर रहे थे , उसके विषय में तुम्हारा क्या विचार है ? “
देवदत ने सारे विषय को क्रम से रख दिया, और इससे आगे कैसे बड़ा जाय, इसका सुझाव भी दे दिया ।

गुरू समझ गए छात्र मेधावी है ।
“ तुम कुछ दिन यहाँ रहो , बीस दिन पश्चात बसंत पंचमी है, तब मैं निर्णय लूँगा कि तुम मेरी शिक्षा के योग्य हो अथवा नहीं ।

देवदत के अहम को चोट पहुँची, वह जानता था कि वह भारतवर्ष के गणित में कुछ मेधावी छात्रों में से एक है, फिर भी गुरू ने स्वयं को ऐसा शिष्य पा धन्यसमझने की अपेक्षा साधारण छात्रों की श्रेणी में डाल दिया था ।

वह धैर्य पूर्वक वहाँ बसंत पंचमी की प्रतीक्षा करने लगा। हर चर्चा में बढ़चढ़कर कर भाग लेता, गुरू के पाँव दबाता और परिश्रम पूर्वक गणित का अध्ययनकरता ।

बसंत पंचमी के दिन छात्रों ने गुरूकुल को फूलों से सजा दिया। सभी पीले परिधान में पृथ्वी से एकलय हो रहे थे । वीणा तथा शहनाई का स्वर सब औरगुंजायमान था। ऐसे में देवदत अपने भविष्य के प्रति निश्चिंत था , और गुरू से आज गंडा बंधन की प्रतीक्षा कर रहा था ।

पूजा के पश्चात गंडा बंधन की विधि आरंभ हुई, गुरू ने एक एक कर के सभी छात्रों को मंच पर बुलाया और अपना छात्र स्वीकार किया , परन्तु देवदत कोउन्होंने अंत तक नहीं बुलाया । देवदत विचलित हो उठा, उसने खड़े होकर कहा, “ गुरू देव , क्या मेरा गणित ज्ञान इन सब छात्रों से कम है , जो आजआपने मुझे अपना शिष्य स्वीकार करने से मना कर दिया है ? “

गुरू मुस्करा दिये , वे उठ खड़े हुए और देवदत से कहा, चलो मेरे कक्ष में ।
कक्ष में एकांत पा गुरू ने कहा, तुममें गणित की प्रतिभा है , यह तो मैं पहले ही दिन जान गया था, इन बीस दिनों में मैं यह जानना चाहता था कि क्या उसीस्तर की तुम में करूणा भी है या नहीं । बिना करूणा के ज्ञान एक हथियार बन जाता है, जो सभ्यता का विनाश कर सकता है, और मैं ऐसा नहीं होने देसकता । करूणा ही मनुष्य को अंतर्मुखी बनाती है और रचनात्मकता के वो मोती देती है, जो तर्क और अनुभव से नहीं पाए जा सकते ।

देवदत ने आँखें नीचे करके पूछा, “ आपको कब लगा मुझमें करूणा का अभाव है ?”

“ कई बार लगा, परन्तु पहली बार तब लगा , “ जब गाय के बछड़े को हटाकर उसके भाग का सारा दूध तुम स्वयं पी गए । “

“ मैं लज्जित हूँ गुरूवर , क्या मुझे एक अवसर और मिलेगा?”
“ निश्चय ही , परन्तु उससे पूर्व तुम्हें एक वर्ष तक अपनी करूणा बढ़ाने का अभ्यास करना होगा । नगर में जाकर दीन दुखियों की सहायता करनी होगी । “

“ अवश्य गूरूदेव ।” वह प्रणाम कर चला गया तो गुरू ने मन ही मन कहा, इतने मेधावी छात्र को पा मैं धन्य हो जाऊँगा ।

———-

Sent from my iPhone

51 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
"आक्रात्मकता" का विकृत रूप ही "उन्माद" कहलाता है। समझे श्रीम
*प्रणय*
फ़लसफ़ा है जिंदगी का मुस्कुराते जाना।
फ़लसफ़ा है जिंदगी का मुस्कुराते जाना।
Manisha Manjari
ज़िम्मेदारी उठाने की बात थी,
ज़िम्मेदारी उठाने की बात थी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
अधूरा ही सही
अधूरा ही सही
Dr. Rajeev Jain
*सो जा मुन्ना निंदिया रानी आई*
*सो जा मुन्ना निंदिया रानी आई*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
"हँसता हुआ धुआँ"
Dr. Kishan tandon kranti
झाँका जो इंसान में,
झाँका जो इंसान में,
sushil sarna
रो रो कर बोला एक पेड़
रो रो कर बोला एक पेड़
Buddha Prakash
"समय का महत्व"
Yogendra Chaturwedi
अनकहे अल्फाज़
अनकहे अल्फाज़
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
ये इश्क भी जुनून हैं,मुकाम पाने का ।
ये इश्क भी जुनून हैं,मुकाम पाने का ।
Shyamsingh Lodhi Rajput "Tejpuriya"
*पर्यावरण दिवस * *
*पर्यावरण दिवस * *
Dr Mukesh 'Aseemit'
रमेशराज के मौसमविशेष के बालगीत
रमेशराज के मौसमविशेष के बालगीत
कवि रमेशराज
अपना सम्मान हमें ख़ुद ही करना पड़ता है। क्योंकी जो दूसरों से
अपना सम्मान हमें ख़ुद ही करना पड़ता है। क्योंकी जो दूसरों से
Sonam Puneet Dubey
मन  के बंद दरवाजे को खोलने के लिए
मन के बंद दरवाजे को खोलने के लिए
Meera Thakur
मर्यादा की लड़ाई
मर्यादा की लड़ाई
Dr.Archannaa Mishraa
कभी वो कसम दिला कर खिलाया करती हैं
कभी वो कसम दिला कर खिलाया करती हैं
Jitendra Chhonkar
तुम्हारे लिए
तुम्हारे लिए
हिमांशु Kulshrestha
बदली बारिश बुंद से
बदली बारिश बुंद से
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
"" *हे अनंत रूप श्रीकृष्ण* ""
सुनीलानंद महंत
मेरी किस्मत पे हंसने वालों कब तलक हंसते रहोगे
मेरी किस्मत पे हंसने वालों कब तलक हंसते रहोगे
Phool gufran
राम राज्य
राम राज्य
Shashi Mahajan
हम सृजन के पथ चलेंगे
हम सृजन के पथ चलेंगे
Mohan Pandey
4151.💐 *पूर्णिका* 💐
4151.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
"प्यासा"-हुनर
Vijay kumar Pandey
गुमनाम राही
गुमनाम राही
AMRESH KUMAR VERMA
अगर शमशीर हमने म्यान में रक्खी नहीं होती
अगर शमशीर हमने म्यान में रक्खी नहीं होती
Anis Shah
स्वयं को संत कहते हैं,किया धन खूब संचित है। बने रहबर वो' दुनिया के
स्वयं को संत कहते हैं,किया धन खूब संचित है। बने रहबर वो' दुनिया के
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
*हटता है परिदृश्य से, अकस्मात इंसान (कुंडलिया)*
*हटता है परिदृश्य से, अकस्मात इंसान (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
*अब न वो दर्द ,न वो दिल ही ,न वो दीवाने रहे*
*अब न वो दर्द ,न वो दिल ही ,न वो दीवाने रहे*
sudhir kumar
Loading...