शिव नाम महिमा
——————————
चिदंबरम निरंजन शम्भु, इस जग में केवल तू ही है तू
अर्धनारीश्वर महादेव महेश ,तेरे बिना क्या रहा है शेष,
भोलेनाथ भैरूनाथ अमित,तूने तीन लोक लिये जीत,
एकलिंगनाथ चंद्रशेखर त्रयबकं, बम भोले बम बम।
रूद्र प्रलयंकर अविनाश , चरणों में जीवन की आस,
मल्लिकार्जुन आशुतोष त्रिपुरारी,तेरी महिमा न्यारी,
पशुपतिनाथ गिरीश देवधर, हर बोल हर हर हर हर,
सर्वेश्वर औघड मतंग,तेरे नाम का ना आदि ना अंत।
केदारनाथ नागार्जुन नटराज,नंदी सांपो का है साथ,
रामेश भावेश गिरिजापति,तेरी भक्ति में ही है शक्ति,
अमरनाथ नागेश उमेश,बाजत डमरू उडते हैं केश,
सुरेश सदाशिव चन्द्रधर ,कर्ता धर्ता भर्ता हर्ता अमर ।
विरूपाक्ष निखिल कैलाशनाथ,देवों के देव हैं आप ,
कोटेशवर बटूकनाथ डमरूधर, त्रिशूल चन्द्र गंगाधर,
पार्वतीवल्लभ उमापति अम्बेश,अपूर्व सुंदर योगी वेष,
बालकनाथ भीमेश्वर क्षेत्रपाल,भभूत लेप सिंह खाल ।
काशीपति कैलाशपति अभ्यकंर,कांपे पापी थर थर ,
बैद्यनाथ बैजनाथ त्रिलोचन, प्रलय प्रतीक यह नयन,
विश्वेश्वरैया शिव शंकर , कष्ट मिटा दे यह पंचाक्षर,
नीलकंठ महादेव चन्द्रमौलि, ताडंव से सृष्टि डोली ।
सदाशिव सोमनाथ विश्वनाथ,भक्त हर्षित,शत्रु नाश,
पिनाकी घूशमेश्वर गोपेश्वर, पांचो तत्वों के रक्षक,
नागेश्वर औंकार अंकलेश्वर, आओ उच्चारें ऊँ स्वर,
शिव नाम की महिमा भाई , शंकर ने मन से गाई ।
शंकर आँजणा नवापुरा धवेचा
बागोड़ा जालोर-343032
मो.8239360667