Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Feb 2022 · 5 min read

“शिवाजी की युद्ध-पद्धति जिसने शक्तिशाली देशों को भी धूल चटाई”

गनिमी कावा का अर्थ इस प्रकार समझे ‘गनिमी’ यानी छिपकर और ‘कावा’ यानी आक्रमण ‘गनिमी कावा’ यानी छापामार युद्ध।

‘गनिमी कावा’ को ‘शिव-सूत्र’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह शिवाजी महाराज ही थे जिन्होंने छापामार युद्ध को न केवल इजाद किया बल्कि इतना विकसित भी किया जितना विश्व में आज तक कोई नहीं कर सका। आधुनिक विश्व के जितने भी नेताओ या सेनापतियो आदि ने छापामार युद्ध के पेतरो को अपनाकर जीत हासिल की, उन सभी ने एकमत से स्वीकार किया है कि उन्होंने ‘गनिमी कावा’ के ही अध्ययन से छापामारी सीखी और अपने मुट्ठीभर सैनिकों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया कि दुश्मन की महाशक्तिशाली फौज के भी छक्के छूट गए।
द्वितीय विश्व युद्ध (बीसवीं सदी) के बाद गनिमी कावा का महत्व बहुत बड़ा। चीन में माओत्से तुंग और वियतनाम में जनरल ज्याप ने ‘गनिमी’ के सूत्रों को अपनाकर असीमित यश प्राप्त किया।
सन् 1958 के अंतिम दिनों में क्यूबा में जो क्रांति हुई, उसकी सफलता का श्रेय ‘गनिमी कावा’ के ही कुशल संचालन को दिया जाता है। क्यूबा के तानाशाह बतिस्ता के खिलाफ क्रांतिकारियों ने जो विद्रोह किया वह बरसों-बरस तक चला। क्रांतिकारियों ने बहुत त्याग किया, बहुत बलिदान दिया। क्रांतिकारियों का नेतृत्व था फिडेल कास्त्रो, चे ग्युवेरा व साथियों के हाथ में। तानाशाह बतिस्ता को महाशक्ति अमेरिका का भरपूर आर्मी सपोर्ट खुलेआम मिल रहा था, लेकिन फिडेल कास्त्रो और चे ग्वेरा के छापामारो ने उस महाशक्ति को ऐसा परेशान किया कि आखिर उसे अपनी नाक कटाकर पीछे हटना पड़ा। इन छापामारो ने ‘शिव सूत्र’ उर्फ ‘गनिमी कावा’ में दी गई पद्धतियों का अक्षरशः पालन किया था।
क्रांति के सुधारों ने यह बात स्वयं स्वीकार की है।
वियतनाम में भी अमेरिका की खूब किरकिरी हुई। वियतनामी जनरल ज्याप ने घोर जंगलों में अमेरिकी फौजियों के साथ खूंखार छापामार युद्ध लड़कर उन्हें हक्का-बक्का कर दिया। जनरल ज्याप ने भी ‘शिव-सूत्र’ में दी गई सलाह के मुताबिक अपने मोर्चे तैयार कीए और ऐसी जीत हासिल की जिसने जनरल ज्याप को विश्व-विख्यात कर दिया।
स्वयं जनरल ज्याप ने ‘शिव-सूत्र’ को अपना प्रेरणा-स्त्रोत बताया है।

गौर करना होगा कि क्यूबा और वियतनाम इन दोनों देशों ने अमेरिका पर जो जीत हासिल की, उसमें शिवाजी महाराज की बुद्धि-संपदा ने अपना जादू दिखाया। एक तरह से स्वयं शिवाजी ने ही अमेरिका को हराया। ऐसी उपलब्धियों के कारण ही इतिहास में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम एक अंतरराष्ट्रीय योद्धा के तौर पर दर्ज है।
दूसरे विश्वयुद्ध के बाद शिवाजी महाराज के ‘गनिमी कावा’ की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी थी।

प्राचीन चीनी युद्ध-कला विशेषज्ञ सून जू ने अपनी पुस्तक ‘बुक ऑफ द वार’ में ‘गनिमी कावा’ में दिए गए छापामारी के पैतरो की चर्चा की है जिसमे बिल्कुल अचानक जबरदस्त तेजी से आक्रमण कैसे करें, शत्रु को अचानक हक्का-बक्का कर देने के तरीके क्या है, शत्रु को धोखे में कैसे रखा जाए, इत्यादि अनेक पैतरो का जिक्र करते हुए उन्होंने ‘गनिमी कावा’ की प्रशंसा की है।

सून जू को माओत्से तुंग का प्रेरणा स्त्रोत माना जाता है। सून जू के मौलिक विचारों का अधिक विकास एवं विस्तार माओत्से ने किया।

संसार-प्रसिद्ध युद्ध-कला विशेषज्ञ क्लाजविट्ज ने भी अपने ग्रंथ ‘ऑन वॉर’ के चौथे खंड में ‘गनिमी कावा’ में आलेखित छापामार युद्ध-पद्धति की चर्चा की है उसने इस युद्ध को ‘जनता का युद्ध कहा’ है। ऐसा युद्ध जनता के आक्रोश एवं प्रतिकार की भावना से प्रेरित होता है जनता जब पूर्ण निष्ठा से प्रेरित होती है तब ऐसा युद्ध होने लगता है।

आधुनिक युग की पृष्ठभूमि में देखें तो मनुष्य का युद्ध अनुभव बहुत समृद्ध हो चुका है ‘गनिमी कावा’ का इस समृद्धि में अहम योगदान है। ‘गनिमी कावा’ की परिपूर्ण चर्चा पढ़ने को मिलती है इन तीन हस्तियों की लिखी पुस्तकों में
१. माओत्से तुंग २. जनरल ज्याप ३. चे ग्यूवेरा
वैसे तो इन तीनों ने एक जैसी ही चर्चा की है किंतु भाषा की कसौटी पर तीनों स्वतंत्र प्रतीत होती है। माओत्से तुंग, जनरल ज्याप, चे ग्यूवेरा, ये तीनों मूल रूप से क्रांतिकारी थे अतः ‘गनिमी कावा’ को भी इन्होंने क्रांति के ही साधन की दृष्टि से देखा। इन तीनों का उद्देश्य एक जैसा था। ये सिर्फ उस राजनीतिक सत्ता को समाप्त करना नहीं चाहते थे जिसने उनके प्रदेशों पर कब्जा कर रखा था बल्कि उन्हें तो एक व्यापक क्रांति करनी थी ऐसी क्रांति जो जितनी राजनयिक थी, उतनी ही सामाजिक भी थी। ऐसी व्यापक क्रांति के शत्रु बहुत शक्तिशाली थे। आधुनिकतम अस्त्र-शस्त्र से सुशोभित उनकी सेना अत्यंत संगठित थी। उन्हें केवल ‘गनिमी कावा’ में वर्णित पद्धति से हराया जा सकता था। उपरोक्त तीनों हस्तियों का एक ही उद्देश्य था : समाज एवं शासन को एड़ी से चोटी तक बदल देने वाली व्यापक क्रांति! इस से कम कुछ नहीं। इसलिए इन तीनों ने ‘गनिमी कावा’ के सिद्धांतों और पद्धतियों को एक जैसी हार्दिकता के साथ अपनाया।

माओत्से तुंग के अनुसार चीनी क्रांति बुनियादी तौर पर किसानों की क्रांति थी किसान ही माओ के ‘गनिमी कावा’ के सैनिक थे। माओ ने किसान और सैनिक में कभी अंतर नहीं किया।

जनरल ज्याप के अनुसार वियतनाम जैसे पिछड़े देश में केवल वही युद्ध ‘लोक युद्ध’ के रूप में उभर सकता था जो मजदूरों के नेतृत्व में लड़े गए किसानों के युद्ध जैसा होता। वियतनाम के ‘गनिमी सैनिको’ में 90% से अधिक किसान ही थे।

चे ग्यूवेरा के अनुसार ‘गनिमी युद्ध’ जनता का मुक्ति-संग्राम है। ‘गनिमी सैनिक’ समाज सुधारक भी होता है। नए समाज की रचना के लिए ही वह शस्त्र धारण करता है। ‘गनिमी सैनिक’ यदि समाज सुधारक है तो ‘गनिमी किसान’ क्रांतिकारी है
उपरोक्त क्रांतिकारियों ने ‘गनिमी युद्ध’ की प्रेरणा का अधिकतम श्रेय शिवाजी महाराज को दिया है। अनेक जगहों पर इन क्रांतिकारियों ने लिखा है कि छापामार युद्ध की प्रेरणा उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज से मिली हम उनके ऋणी हैं।

शिवाजी महाराज की युद्ध-कला आधुनिक युग में भी अनुकरणीय है। जैसा कि श्री मोहन धारिया ने 1 मई 1978 के दिन वक्तव्य दिया था, “वियतनाम के राष्ट्रपति ‘हो ची मिन्ह’ जब भारत पधारे थे तब उनसे चर्चा करते हुए मैंने कहा था कि वियतनाम की जनता ने अपनी लड़ाई जिस तरह लड़ी, उसे देखकर मुझे शिवाजी महाराज के ‘गनिमी कावा’ की याद आती रही, इस पर ‘हो ची मिन्ह’ ने कबूल किया था कि जी हां आपका मानना सही है। हमने अमेरिकी सरकार से लड़ते समय जिस तरह मोर्चाबंदी की थी और जो युद्ध-नीति अपनाई थी, उसके लिए हमने शिवाजी राजे के युद्ध-तंत्र का अध्ययन किया था।”
–(महाराष्ट्र टाइम्स, 10 मई 1978)
निस्संदेह भारतवर्ष के इतिहास को शिवाजी महाराज ने एक नई दिशा दी। उनका युद्ध-तंत्र केवल तत्कालीन ना होकर सर्वकालीन एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व का है। उपरोक्त साक्ष्य के आधार पर शिवाजी के युद्ध-तंत्र का महत्व सिद्ध हो जाता है।

Language: Hindi
Tag: लेख
2 Likes · 2 Comments · 2872 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
The World at a Crossroad: Navigating the Shadows of Violence and Contemplated World War
The World at a Crossroad: Navigating the Shadows of Violence and Contemplated World War
Shyam Sundar Subramanian
4884.*पूर्णिका*
4884.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मेरे दिल के खूं से, तुमने मांग सजाई है
मेरे दिल के खूं से, तुमने मांग सजाई है
gurudeenverma198
पतझड़ के मौसम हो तो पेड़ों को संभलना पड़ता है
पतझड़ के मौसम हो तो पेड़ों को संभलना पड़ता है
कवि दीपक बवेजा
*जीवन का सार यही जानो, सच्चाई जीवन में घोलो (राधेश्यामी छंद
*जीवन का सार यही जानो, सच्चाई जीवन में घोलो (राधेश्यामी छंद
Ravi Prakash
दर्पण
दर्पण
Kanchan verma
तुझे पन्नों में उतार कर
तुझे पन्नों में उतार कर
Seema gupta,Alwar
टूट जाते हैं
टूट जाते हैं
Dr fauzia Naseem shad
संकल्प
संकल्प
Dr. Pradeep Kumar Sharma
किस्सा कुर्सी का - राज करने का
किस्सा कुर्सी का - राज करने का "राज"
Atul "Krishn"
जिंदगी में एक रात ऐसे भी आएगी जिसका कभी सुबह नहीं होगा ll
जिंदगी में एक रात ऐसे भी आएगी जिसका कभी सुबह नहीं होगा ll
Ranjeet kumar patre
शिलालेख पर लिख दिए, हमने भी कुछ नाम।
शिलालेख पर लिख दिए, हमने भी कुछ नाम।
Suryakant Dwivedi
स्वयं की खोज कैसे करें
स्वयं की खोज कैसे करें
Yogi Yogendra Sharma : Motivational Speaker
ये जो मुहब्बत लुका छिपी की नहीं निभेगी तुम्हारी मुझसे।
ये जो मुहब्बत लुका छिपी की नहीं निभेगी तुम्हारी मुझसे।
सत्य कुमार प्रेमी
"द्रौपदी का चीरहरण"
Ekta chitrangini
****जिओंदा रहे गुरदीप साड़ा ताया *****
****जिओंदा रहे गुरदीप साड़ा ताया *****
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
हारो बेशक कई बार,हार के आगे झुको नहीं।
हारो बेशक कई बार,हार के आगे झुको नहीं।
Neelam Sharma
16)”अनेक रूप माँ स्वरूप”
16)”अनेक रूप माँ स्वरूप”
Sapna Arora
बूढ़ी मां
बूढ़ी मां
Sûrëkhâ
कारोबार
कारोबार
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी,
Rituraj shivem verma
प्रेम के खातिर न जाने कितने ही टाइपिंग सीख गए,
प्रेम के खातिर न जाने कितने ही टाइपिंग सीख गए,
Anamika Tiwari 'annpurna '
जिंदगी में कभी उदास मत होना दोस्त, पतझड़ के बाद बारिश ज़रूर आत
जिंदगी में कभी उदास मत होना दोस्त, पतझड़ के बाद बारिश ज़रूर आत
Pushpraj devhare
" महसूस "
Dr. Kishan tandon kranti
"PERSONAL VISION”
DrLakshman Jha Parimal
याद में
याद में
sushil sarna
DR ARUN KUMAR SHASTRI
DR ARUN KUMAR SHASTRI
DR ARUN KUMAR SHASTRI
आरम्भ
आरम्भ
Neeraj Agarwal
दोस्ती का सफर
दोस्ती का सफर
Tarun Singh Pawar
Loading...