शिक्षा
शिक्षा-एक संस्कार
सिखलाती-
जीवन की रीत
सहिष्णुता व प्रीत
करती
विशुद्ध अन्तर्मन
परिष्कृत आचरण
मन में उत्पन्न
सद्भाव,सदाचार
परिवर्तित परिपेक्ष्य
मोटी पुस्तकें
डिग्री-एक व्याधि
लंबी-लंबी उपाधि
उपाधियों का कारोबार
शिक्षा-एक व्यापार
लुप्त संस्कृति,
उच्छृंखल वृति
विमुक्त मानवपन
भ्रमित सदाशय
सच-
सा विद्या या विमुक्तये
-©नवल किशोर सिंह