शिक्षा
शिक्षा नही है
महंगी पाठशालाओं की
मोहताज
गरीबी में भी
शिक्षा होती है
सिरताज
शिक्षा नहीं चाहिए ऐसी
जो करें नौकरी की
मोहताज
रोजगारोन्मूलक शिक्षा
की जरूरत है आज
व्यवहारिक और नैतिक
शिक्षा बनाएगे
अच्छे बेटा बेटी और
नागरिक आज
होऐगे सब खुशहाल
परिवार अंर समाज
मत करो शिक्षा का
व्यवसायिकरण आज
देश के हर बच्चे को हो
उपलब्ध सस्ती और
नैतिक शिक्षा आज
शिक्षित , अनुशासित
बच्चो से ही होगा
राष्ट्र निर्माण आज
हर जगह होगा
भारत का गुणगान आज
स्वलिखित
लेखक संतोष श्रीवास्तव भोपाल