शिक्षा
कभी भी अपने लिए हार नहीं मानना,
खुद को इतना काबिल बनाना,
कि सही और गलत का पता हो,
और अपने लिए तुम खड़े हो,
सबसे बड़ा रास्ता है शिक्षा,
भगवान का दिया हुआ फरिश्ता है शिक्षा,
शिक्षा मतलब नौकरी नहीं होता ,
या फिर उसका मतलब पैसा नहीं होता,
जिस दिन शिक्षा का मतलब समझ जाओगे ,
उस दिन खुद को बहुत ऊँचा पाओगे,
रिश्ते बहुत बनेंगे यहाँ पर,
लोग भी बहुत मिलेंगे यहाँ पर ,
एक दिन सब अलग हो जायेंगे ,
लेकिन बस शिक्षा आपसे अलग नहीं होगी,
क्योंकि वो हर कदम साथ होगी,
काम कोई नहीं आता है,
लेकिन जब आप शिक्षित हो ,
तो सब आपके साथ आ जाते हैं,
याद रखना शिक्षा है ,
तभी तो दुनिया में कोई रिश्ता है|