शिक्षा बिजनिस हो गई
२६/९/२४/३
प्रदत्त विषय शब्द- शिक्षक, आचार्य, गुरु, अध्यापक या समानार्थी।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शिक्षा बिजनिस हो गई, प्रोफिट का व्यापार।
गुरुकुल तो अब लुप्त हैं, छोड़ रहे आधार।।
छोड़ रहे आधार, पुरातन शिक्षा साधन।
बदले सारे मूल्य, कभी जो थे अति पावन।।
कोचिंग से अब छात्र,सतत पाते हैं सक्सिस।
इसीलिए तो आज, हुई है शिक्षा बिजनिस।।
🙏🌹🙏
अटल मुरादाबादी
९६५०२९११०८