शिक्षण में बढ़े निष्ठा
*****& शिक्षण में बढ़े निष्ठा *******
*****************************
शिक्षक की शिक्षण में बढ़ जाए निष्ठा,
संचालित है प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा।
अवगत करवाई जाती नूतन नीतियाँ,
नवाचार आधारित हो शिक्षण विधियाँ,
किर्यान्वित करवाने में है सक्षम निष्ठा।
संचालित है प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा।
समय-समय पर किए जाते बदलाव,
हो न विद्यार्थी में शिक्षा प्रति अलगाव,
शिक्षार्थी में कभी न हो अक्षम प्रतिष्ठा।
संचालित है प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा।
ज्ञानवर्धक हो सदा शिक्षा का आधार,
हो न पाए व्यवहारिक शिक्षा निराधार,
मनसीरत मन अन्दर हो सच्ची निष्ठा।
संचालित है प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा।
शिक्षक की शिक्षण में बढ़ जाए निष्ठा,
संचालित है प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा।
*****************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)