शिक्षक हूँ शिक्षण की चिंता सता रही
शिक्षक हूँ ,शिक्षण की है चिंता सता रही
*******************************
शिक्षक हूँ , शिक्षण की चिंता सता रही
बंद पड़े हैं शिक्षालय यह स्थिति बता रही
आदतन मुंह से निकलते शिक्षाप्रद शब्द
विद्यालय नहीं यह आलय पत्नी बता रही
सुनना पड़ रहा है घरवालों को प्रवचन
विद्यार्थी नहीं संतान हैं गुड़िया बता रही
ऑनलाइन शिक्षण हैं ऑफलाइन शिक्षक
घर में बैठों को है चाय चुस्की बता रही
देश का भविष्य घर कमरों में है बंद पड़ा
माँ बाप के माथे चढ़ी त्यौरियां बता रही
अभिभावकों को लगे ऑनलाइन पढ़ रहा
बच्चा पबजी खेले थकी आँखे बता रही
विभागीय आदेश एंड्रॉयड फोन है चाहिए
गाय बेच मॉबाइल लाए मजबूरी बता रही
औपचारिकता ने शिक्षक की चिंता बढाई
सरकार कोरोनाकाल में जरुरी बता रही
आगे कूँआ पीछे खाई परिस्थिति बन रही
आऊटपुट है शून्य यह उपलब्धि बता रही
अभिभावकों के फोनों की घंटिया बजती
कब खुलेंगे स्कूल मची दुहाई है बता रही
सुखविंद्र चाहता फिर से रौनकें बहारां हो
शिक्षा की डूबती नैया है सबको बता रही
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)