शिक्षक को प्रणाम
शिक्षक दिवस आया,
शिक्षा का महत्व जिसने बताया,
शिक्षक है कहलाया ।
देते शिक्षा अनमोल,
जीवन का अर्थ समझाते हैं,
व्यक्तित्व निखारते हैं ।
शिक्षक राष्ट्र निर्माता,
विद्यार्थी जीवन का भाग्य विधाता,
डॉक्टर इंजीनियर बनाता ।
शिक्षक सम्माननीय होता,
दर्जा मांँ-बाप से ऊंँचा होता,
ज्ञानरूपी बीज बोता ।
देश का विकास,
शिक्षित नागरिक के द्वारा होता ,
शिक्षक नीव बनता ।
भावनाओं को पढ़ता ,
गुण-अवगुण की पहचान कराता ,
शिक्षक हुनर सिखाता ।
आओ प्रणाम करें,
शिक्षक को सम्मान देकर आज,
कृतज्ञता व्यक्त करें ।
सैकड़ों बार धन्यवाद,
करते विद्यार्थी आभार व्यक्त आज,
शिक्षक को प्रणाम ।
? शिक्षक दिवस को नमन।
✍? बुद्ध प्रकाश
*****मौदहा हमीरपुर !