शायद मैं ना जागूँ एक दिन
शायद मैं ना जागूँ एक दिन…..
———————————————————–
शायद मैं ना जागूं एक दिन,
साँसें जब ये रुक जाए ।
लहू की तीव्र गति रुक जाए
धड़कन दिल की थम जाए ।।
शायद मैं ना जागूँ एक दिन………
उस दिन मेरा नाम जुबाँ पर,
हर कोई के आ जाए ।
मेरी भी एक जीवन गाथा,
इस दुनियाँ में छा जाए ।।
शायद मैं ना जागूँ एक दिन…………
चिर निद्रा में ऐसे सोऊँ,
करवट भी जब ना आये ।
तब मेरे हर कृत्य के चर्चे,
हर एक तबके से आये ।।
शायद मैं ना जागूँ एक दिन…………
जीवन को मैं अब जाना हूँ,
ऑक्सीजन को पहचाना हूँ ।
जन्म मेरा कलयुग में होकर,
सतयुग में मृत्यु आये ।।
शायद मैं ना जागूँ एक दिन…………..
सृष्टि में आच्छादित भय की,
नाम निशाँ तक क्षय हो जाए ।
जन जन को अधिकार मिले,
हर तबके में साधन हो जाए ।।
शायद मैं ना जागूँ एक दिन…………..
मानस में ज्ञान के दीप जले,
संरक्षित जीवन हो जाए ।
चोरी भ्रष्टाचार लूट सब,
मेरे रहते बंद हो जाए ।।
शायद मैं ना जागूँ एक दिन………….
सामरिक अरुण
देवघर झारखण्ड
17 मार्च 2016