===*शानो-शौकत*===
*****************************
शानो-शौकत की चाहत नहीं है मेरी!
मैं- ख्वाबों की दुनिया में ही मस्त हूॅं।
ये शानो-शौकत! तुमे ही मुबारक हो!
मैं अपने “घर-संसार” में ही व्यस्त हूॅं।।
———–
मेरे अपने घर-संसार में सुख-शांति है!
मेरे छोटे परिवार में प्यार-महोब्बत है।
ये- “शानो-शौकत”- मुझे नहीं चाहिए!
मेरे पास ईश्वर की- दी हुई शोहरत है।।
———–
ईश्वर ने जो भी दिया- है पर्याप्त मुझे!
जो भाग्य में लिखा! वहीं मिला मुझे।
ज्यादा की आवश्यकता नहीं है मुझे!
जो मिला- परीश्रम से ही मिला मुझे।।
******************************
रचयिता: प्रभुदयाल रानीवाल====
=====*उज्जैन*{मध्यप्रदेश}*=====
******************************