शहीद का पैगाम!
सुनो सुनो देश पर
शहीद होने वाले
सैनिक का पैगाम”!
देश के मेरे नवजवानों
सुन लो मेरी यह पैगाम!
मै तो धन्य हो गया,
देश के लिए दे अपना प्राण।
अब तुम सब आगे बढों
और सम्भालो देश का कमान।
मैंने अपनी अंतिम सांस तक,
घटने न दिया तिरंगे की शान।
अब तुम्हारी बारी है।
तुम सब बढ़ाओ देश का मान।
मैने तो देश के लिए दे दिया
हँसते- हँसते अपना बलिदान।
अब तुम्हारी बारी है ,
देश के लिए सब कुछ अपना
तुम कर दो कुर्बान।
अब तुम्हारे हवाले कर रहा हूँ,
अपना प्यारा यह हिदुस्तान।
ध्यान रहे तुम्हारा
कभी घटने न पाए
इसकी आन बान और शान।
जय हिन्द!!
~अनामिका