शहिदों का दिन
स्वंतन्त्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मेरी तरफ से देश के वीर शहिदों के सम्मान में प्रस्तुत हैं एक छोटी सी रचना।
आया त्योंहार आजादी का,
चलो चले तिरंगा लहरायें ।
भारतमाता के वीर सपूतों को,
याद कर उनका मान बढ़ाएं।
ये दिन हैं उन वीर शहीदों का,
आजादी के लिए जिसने प्राण गवाएं।
याद करके बलिदानों को उनके,
उनका शान यूँ ही रहे बनाएँ।
वीरों के अथक प्रयत्नों से ही,
हमने तीन रंग तिरंगा हैं पाएँ,
तीनों रंग हैं अनोखे इसके,
चक्र हमें सदा आगे बढ़ना सिखाएं।
न टूटे थे हम,न ही टूटेंगे अब ,
बच्चे बच्चे में यह भाव भर जाए।
आए मुसीबत जब भारतमाता पर,
एकता का ऐसी मिशाल बन जाएं।
न कोई बड़ा, न कोई छोटा,
जाति-धर्म का भेद मिटाएं।
तिरंगा के तीन रंगो की तरह,
सब एक दूजे में घुल मिल जाएं।
✍️✍️✍️✍️✍️ खुशबू खातून