शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा
आया शरद पूर्णिमा का पावन पर्व
आठ रूप है माता लक्ष्मी के धनलक्ष्मी, राजलक्ष्मी
वैभव लक्ष्मी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, कमला लक्ष्मी,
और विजयलक्ष्मी इन रूपों संग विष्णु जी का कर लो पूजन ।
ऐसे चमक रही है चांदनी चंद्रमा की
जैसे अमृत रस बरसा रही हो किरणे
कितने ही राज्यों में इसे फसल उत्सव
के रूप में भी स्वीकार कर मनाया जाता है।
जिस खीर पर पड़ जाए चंद्रमा की रोशनी
उसमें मिल जाती सुख -समृद्धि और
साधक को मिलती असीम शांति
उनके घर में खुशहाली अपने कदम बढ़ाती।
घर के आंगन में दीपक जलाने से भी
कितनी ही परेशानियों से निजात मिलती
जो श्रद्धा पूर्वक इस पर्व को मनाते
माॅं की असीम कृपा उन पर बरसती।
हरमिंदर कौर
अमरोहा (उत्तर प्रदेश)