शरद पूर्णिमा पर अमृत वर्षण
*** शरद पूर्णिमा पर अमृत वर्षण ***
******************************
शरद पूर्णिमा रात को अमृत बरसाना
धन, वैभव समृद्धि को घर में लाना
शरद पूर्णिमा को कोजागरी भी कहते
शुभ माना जाता महालक्ष्मी पूजा जाना
विष्णु और लक्ष्मी जी को जो जन पूजे
मनभावन फल निश्चित हो जाता पाना
अश्विन मास पूर्णिमा को समुद्र मंथन
महालक्ष्मी प्रकट हुई,मुख खिल जाना
सौलह कलाओं से परिपूर्ण होता चाँद
किरणों से अमृत बूँदों का हो गिर जाना
खुले आसमान तले रखते चावल खीर
लक्ष्मी देवी का धरा पै भोग लगा जाना
चन्द्रमा धरती के बहुत होता है नजदीक
चंद्रकिरणों से औषधीय गुण आ जाना
मथुरा ,वृदांवन जेसे मंदिर सजाये जाते
विशेष आयोजनों का क्रियान्वयन होना
मनसीरत बासी खीर खाके हो कल्याण
सेहत को तंदरूस्ती दान का मिल.जाना
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)