शब्द
शब्द जीवन्त होते हैं
और कालजयी भी
पर यह क्या हो गया है
शब्दों की संस्कृति
मर रही है
शब्द अब
घबड़ाने लगे है
प्रयोग की मार्मिक वेदना
उन्हें
विवश कर रहा है,
पलायन के लिए-
शब्दों की असामयिक मौत
होने लगी है
शब्द
सदमे में हैं
और
प्रतीक्षा कर रहे हैं
नए
जीवन की
नव प्रयोग की।